VIDEO: जडेजा ने बेटी को गोद में उठाकर मनाया जीत का जश्न, ऋषभ पंत ने भी की जमकर मस्ती
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत रविंद्र जडेजा की बेटी के पीछे-पीछे भागते नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja and Rishabh Pant celebration after India Victory: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी. भारत की इस जीत के बाद खिलाड़ियों ने इसे जमकर सेलिब्रेट किया. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट किया.
टीम इंडिया की जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने बेटी निध्याना को गोद में उठा लिया. आईसीसी की तरफ से वी़डियो शेयर किया गया है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने बेटी को अपनी गोद में उठा रखा है और उससे बात करते दिख रहे हैं. इसके बाद कुलदीप यादव भी वहां पहुंचते हैं और जडेजा की बेटी के साथ मजाक करते नजर आते हैं. वीडियो में निध्याना अपने पिता को गले लगाती भी नजर आ रही हैं.
निध्याना के साथ ऋषभ पंत की मस्ती
वहीं एक अन्य वीडियो में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत निध्याना के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में निध्याना भाग रही है और उनके पीछे-पीछे ऋषभ पंत उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल सका, उनकी जगह केएल राहुल ने ली, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की.
भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा
भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कारनामा किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक साल के अंदर दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. इससे पहले जून 2024 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.