×

VIRAL VIDEO: हद हो गई...बल्ले को मैदान पर पटका फिर भी बैट चेक में फेल हुए रविंद्र जडेजा

आईपीएल 2025 में बैट चेक काफी चर्चा में बना हुआ है. रविंद्र जडेजा अंपायर के इसी चेकिंग में फेल हुए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 25, 2025, 11:53 PM (IST)
Edited: Apr 25, 2025, 11:53 PM (IST)

Ravindra Jadeja Failed in Bat Check: आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच बैट चेक का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. इस सीजन में अंपायर हर मैच के दौरान बल्लेबाजी करने जा रहे बल्लेबाजों के बैट की मोटाई चेक कर रहे हैं. अगर अंपायर के पास मौजूद बैट चेक मीटर में बल्ला पास नहीं हुआ तो बैटर को दूसरे बल्ले के साथ खेलना पड़ता है.

आज आईपीएल 2025 के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बैट चेक में फेल हो गए. उन्होंने टेस्ट में पास होने के लिए बल्ले को मैदान पर पटका भी लेकिन वह पास नहीं हो पाए.

रविंद्र जडेजा बैट चेक में हुए फेल

यह पूरा मामला चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के दौरान देखने को मिला. रविंद्र जडेजा जब टीम के दूसरे विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो मैदानी अंपायर ने उनकी बल्लेबाजी शुरू होने से पहले उनके बैट को चेक किया. बैट चेक के मीटर में जडेजा का बल्ला पास नहीं हुआ. उस दौरान पास खड़े सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने जडेजा को बल्ले को मैदान पर पटकने को कहा. जडेजा ने ऐसा किया और अंपायर ने फिर से बल्ले को चेक किया लेकिन तब भी जडेजा बैट चेक में फेल ही पाए गए.

ऐसा होते ही ड्रेसिंग रूम से तुरंत रविंद्र जडेजा के लिए नया बल्ला लाया गया. जडेजा का जब दूसरा बल्ला मैदान पर आया तो वह बैट चेक में पास हुआ और वह फिर अपनी बल्लेबाजी को जारी रख पाए. बल्लेबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 17 गेंद में 21 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रविंद्र जडेजा ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. जडेजा के बैट चेक में फेल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

TRENDING NOW

चेन्नई भी घर में हुई फेल

मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को घर में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट से शिकस्त दी. यह सनराइजर्स की चेपॉक में सीएसके पर आईपीएल इतिहास में मिली पहली जीत है. चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 154 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.