×

VIDEO: 99 रन के स्कोर पर डबल चुराना चाहते थे जो रूट, रविंद्र जडेजा ने ललकारा फिर...

जो रूट टेस्ट करियर के 37वें शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. 37वां शतक लगाते ही जो रूट राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 11, 2025, 08:46 AM (IST)
Edited: Jul 11, 2025, 08:46 AM (IST)

Ravindra jadeja Funny Moment: भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. खेल के दिन पहले इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के नाबाद 99 रन की मदद से चार विकेट पर 251 रन बनाए. दिन के आखिरी ओवर में जो रूट के पास सेंचुरी पूरी करने का मौका था, मगर जडेजा के हाथ में गेंद जाने के बाद जो रूट ने अपना इरादा बदल लिया.

खेल के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे. जो रूट इस ओवर की दूसरी गेंद पर डबल लेकर 98 रन के स्कोर पर पहुंच गए है. ओवर की चौथी बॉल पर जो रूट ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला और दो रन भागकर शतक पूरा करना चाहते थे. गेंद को रविंद्र जडेजा ने फील्ड किया और जो रूट को दूसरा रन पूरा करने के लिए ललकारा. जडेजा ने गेंद को जमीन पर भी रख दी. जो रूट भी रन लेने का इरादा बना रहे थे, मगर उन्होंने खुद को रोका. जो रूट इस दौरान मुस्कुराते हुए नजर आए. जो रूट 99 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Sports Network (@sonysportsnetwork)

TRENDING NOW

37वें शतक से एक रन दूर है जो रूट

जो रूट टेस्ट करियर के 37वें शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. 37वां शतक लगाते ही जो रूट राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 36-36 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.