VIDEO: इंग्लिस के जन्मदिन पर जडेजा ने दिया कभी ना भूलने का गिफ्ट, कोहली ने भी दिया पूरा साथ
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस को उनके जन्मदिन पर रविंद्र जडेजा और कोहली ने मिलकर कभी ना भूलने का गिफ्ट दिया है.
Ravindra Jadeja Birthday Gift to Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन पर इंग्लिस आज भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में उतरे हैं.
कंगारू फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लिस अपने जन्मदिन पर बल्ले से जमकर धूम धड़ाका करेंगे. लेकिन उनके जन्मदिन के धूम धड़ाके पर भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पानी फेरते हुए उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया है जो वह अपने पूरे करियर में भूल नहीं पाएंगे.
जडेजा ने इंग्लिस को दिया कभी ना भूलने का गिफ्ट
रविंद्र जडेजा ने इंग्लिस के जन्मदिन पर उन्हें सस्ते में समेट दिया. जडेजा ने जोस इंग्लिंस को उनके 30वें जन्मदिन पर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सिर्फ 11 रन पर आउट किया. बड़ी पारी की उम्मीद से उतरे इंग्लिस जडेजा की गेंद पर चकमा खा गए.
जडेजा ने साधारण सी गेंद इंग्लिस के सामने डाली. इस गेंद पर इंग्लिस ने साधारण सा प्रहार किया गेंद हवा में गई और कवर क्षेत्र पर खड़े विराट कोहली के पास चली गई. इस तरह इंग्लिस को उनके जन्मदिन पर तोहफा देने में रविंद्र जडेजा की मदद विराट कोहली ने भी की.
खिताब से दो जीत दूर टीम इंडिया
आपका बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने से सिर्फ 2 विकेट दूर है. भारतीय टीम अभी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला कर रही है. इस मैच में भारत जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर सकती है. वहीं अगर भारत ने फाइनल का मुकाबला भी जीता तो टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लेगी. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.