×

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे रवींद्र जडेजा: मोंटी पनेसर

भारत को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jun 03, 2021, 10:37 AM (IST)
Edited: Jun 03, 2021, 10:37 AM (IST)

पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। भारत को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि चार अगस्त से शुरू होगी।

पनेसर ने आईएएनएस से कहा, “रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत से बाहर विदेशों में वो बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। मुझे उम्मीद है कि वो इंग्लिश परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।”

पनेसर ने इससे पहले कहा था कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से जीतेगा, लेकिन अब उनका कहना है कि भारत मेजबान इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आगामी सीरीज जीत सकती है क्योंकि उसके पास अच्छे तेज गेंदबाज और अनुभवी बल्लेबाज हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार इसका संबंध मौसम से है, लेकिन भारत की ये टीम भी काफी मजबूत है। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, वो स्विंग गेंद को बेहतर तरीके से खेलते हैं और उनके स्पिनरों के पास इस बात का बेहतर विकल्प है कि कैसे अच्छा प्रदर्शन किया जाए। मौजूदा भारतीय टीम बहुत अच्छा खेल रही है। वो 5-0 से नहीं, लेकिन सीरीज जरूर जीतेगी।”

TRENDING NOW

39 साल के पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा, “मैं समझता हूं कि इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में बहुत अच्छी है। लेकिन भारत ने भी स्पिन के खिलाफ तरीका खोज लिया है। इसलिए यह काफी दिलचस्प सीरीज होने वाली है। हमें यह देखना होगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुर्ट ब्रॉड किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।”