IPL Auction: RCB के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे क्रुणाल पांड्या, हार्दिक का फिर करेंगे मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को अपने साथ जोड़ा है. टीम ने क्रुणाल को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

By Saurav Kumar Last Updated on - November 25, 2024 5:45 PM IST

Krunal Pandya in RCB: आईपीएल का मेगा ऑक्शन आज दूसरे दिन भी जारी है. मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन की शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े खिलाड़ियों को मोटी धनराशि मिल चुकी है. इनमें एक बड़ा नाम क्रुणाल पांड्या का भी रहा.

क्रुणाल पांड्या का नाम ऑक्शन टेबल पर सामने आते ही. कई टीमों ने उनपर बोलियां लगाना शुरू कर दी. क्रुणाल को ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ शामिल किया. आरसीबी ने क्रुणाल को शामिल करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च की.

Powered By 

क्रुणाल पर हुई पैसों की बारिश

क्रुणाल पांड्या का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. उनका नाम आते ही सबको लगा था कि उनपर दोगुने से ज्यादा की बोली मिलेगी. यही हुआ भी. फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रुणाल के लिए अपने पैसों की झोली खोल दी. क्रुणाल को आरसीबी की टीम ने 5.75 करोड़ की बड़ी धनराशि में अपने साथ शामिल किया.

क्रुणाल अब अगले सीजन से आरसीबी की ओर से आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. क्रुणाल एक बार फिर आईपीएल में अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. ऐसे में पांड्या ब्रदर्स के बीच की जंग आपको आईपीएल के ऑक्शन में जरूर नजर आएगी.

आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. वह टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. क्रुणाल कमाल के फिरकी गेंदबाज हैं. इसके साथ-साथ वह तेजी से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में क्रुणाल अपना जलवा आरसीबी के लिए बिखरेना चाहेंगे और टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे. आपको बता दें कि क्रुणाल के पास कप्तानी का भी अनुभव है ऐसे में आरसीबी की टीम उन्हें कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकती है. आरसीबी के साथ जुड़कर क्रुणाल पांड्या ने भी खुशी चाहिर की है. क्रुणाल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है.