×

रजत पाटीदार आरसीबी को कैसे बनाएंगे चैंपियन? खिताबी मुकाबले से पहले जानिए यहां

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार टीम को चैंपियन बनाने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 03, 2025, 06:28 PM (IST)
Edited: Jun 03, 2025, 06:29 PM (IST)

Rajat Patidar on RCB: रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल-2025 के फाइनल तक ले आए हैं. खिताबी मैच से पहले पाटीदार ने बताया कि वह ‘रिजल्ट’ के बजाय ‘प्रोसेस’ पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

आरसीबी ने 9 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. उसकी नजरें अपनी पहली ट्रॉफी पर टिकी हैं. आरसीबी चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेगी. इससे पहले टीम 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी मैच हार चुकी है.

फ्रेंचाइजी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पाटीदार ने कहा, “यह कप्तान के रूप में मेरा पहला सीजन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास हमारे कोच और सीनियर खिलाड़ी हैं. उनके विचार मुझे इस नए लीडरशिप रोल में बहुत मदद कर रहे हैं. हर कोई खुश है, हर कोई तैयार है. यह एक बड़ा मंच है, लेकिन हम इसे एक और मैच की तरह ले रहे हैं. हम रिजल्ट के बजाय अपने प्रोसेस पर फोकस कर रहे हैं. यह एक बड़ा मौका है.” पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमें लीग चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं. इस दौरान दोनों ही टीमों ने 14 में से 9 मैच जीते, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा.

TRENDING NOW

मुझे टीम पर गर्व है

खिताबी मैच से पहले आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा, “इस सीजन खिलाड़ियों ने जिस तरह खुद को संभाला, उस पर मुझे बेहद गर्व है. यह एक शानदार सीजन रहा. हमने फाइनल में पहुंचने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला है. अन्य मुकाबलों से पहले भी हमारी बातचीत इसी तरह की रही, लेकिन साथ ही हमने यह भी स्वीकार किया कि यह फाइनल है. हमने यहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, इसलिए हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए. स्टेडियम में एक लाख दर्शक होंगे, यह अच्छा और शोरगुल वाला मैच होगा और शानदार माहौल होगा.”