×

16 रन के अंदर गिरे आखिरी सात विकेट, ताश की पत्ते की तरह बिखरी आरसीबी की पारी

232 रन का विशाल लक्ष्य के जवाब में एक समय आरसीबी की टीम तीन विकेट पर 173 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, मगर इसके बाद टीम की बल्लेबाजी ढह गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 24, 2025, 06:42 AM (IST)
Edited: May 24, 2025, 06:50 AM (IST)

RCB Collapse against SRH: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आरसीबी को 42 रन से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 232 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, आरसीबी की टीम इस लक्ष्य के जवाब में एक समय तीन विकेट पर 173 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, मगर इसके बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 189 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. आरसीबी की टीम ने आखिरी सात विकेट सिर्फ 16 रन के अंदर गंवा दिए.

आरसीबी की टीम को फिल साल्ट (62) और विराट कोहली (43) ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. आरसीबी की टीम ने 15.3 ओवर ने तीन विकेट पर 173 रन बनाए थे. रजत पाटीदार और जितेश शर्मा क्रीज पर मौजूद थे, मगर इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जोरदार वापसी की.

इशान मलिंगा ने किए दो बड़े शिकार

16वें ओवर की चौथी बॉल पर रजत पाटीदार (18) रन आउट हु्ए और इसी ओवर की आखिरी बॉल पर इशान मलिंगा ने रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन भेजा. 17वें ओवर में जयदेव उनादकट ने जितेश शर्मा (15 बॉल में 24 रन) का विकेट लेकर आरसीबी को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. इशान मलिंगा ने 18वें ओवर में एक और बड़ा विकेट अपने नाम किया और टिम डेविड (01) को अपना शिकार बनाया.

पैट कमिंस ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान 19वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे और उन्होंने इस ओवर में दो विकेट चटकाए. कमिंस ने ओवर की पहली बॉल पर भुवनेश्वर कुमार (03) और चौथी बॉल पर क्रुणाल पांड्या (08) का विकेट हासिल किया. क्रुणाल पांड्या हिट विकेट आउट हुए.

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने यश दयाल (03) का विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की पांचवीं जीत दिलाई. हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी की इस हार के बाद टीम के लिए टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.