आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटा, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की आई बाढ़

बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को चार विकेट से मात दी. 173 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 23, 2024 12:06 AM IST

अहमदाबाद. आरसीबी की टीम का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका. बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को चार विकेट से मात दी. 173 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की इस हार का सोशल मीडिया पर एक बार मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है,

आरसीबी की टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी निराश किया, वहीं फील्डिंग में भी कैच टपकाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. आरसीबी ने जिस तरह से वापसी की थी, उसे देखकर फैंस की उम्मीदें जागी थी, मगर टीम एलिमिनेटर मैच से आगे नहीं जा सकी, जिसके बाद फैंस ने मजे लिए हैं.

Powered By 

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

क्या रहा मैच का हाल ?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य था, राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान की टीम का अब क्वालिफायर-2 में 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबला होगा