VIDEO: आरसीबी के फैंस ने आवेश खान को चिढ़ाया, गेंदबाज का रिएक्शन वायरल
आवेश खान बेंगलुरु में इंडिया बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2024 मैच में शुभमन गिल की अगुआई वाली इंडिया ए टीम के लिए खेल रहे हैं.
बेंगलुरु. दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. आवेश खान को दलीप ट्रॉफी के मैच के दौरान आरसीबी फैंस ने निशाना बनाया. आरसीबी के फैंस ने मैच के दौरान आवेश खान को चिढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद गेंदबाज ने भी रिएक्ट किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आवेश खान बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे हैं. इस दौरान फैंस आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाते नजर आते हैं. फैंस गेंदबाज को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं, जिसका जवाब आवेश खान ने हाथ के इशारे से दिया. आवेश खान फैंस को प्रोत्साहित करते नजर आए. फैंस आवेश खान के हेलमेट सेलिब्रेशन को लेकर उन्हें निशाना बनाते नजर आए.
आरसीबी के खिलाफ किया था हेलमेट सेलिब्रेशन
आईपीएल में साल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद आवेश खान ने जमकर जश्न मनाया था. उन्होंने अपने हेलमेट को जमीन पर फेंक दिया था. आवेश खान के जश्न मनाने के अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
इंडिया बी को मिली बढ़त
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 61 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंडिया बी ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच के तीसरे दिन भारत ए के खिलाफ 240 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इंडिया बी ने पहली पारी में मुशीर खान के 181 रन की बदौलत 321 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 231 रन पर सिमट गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने छह विकेट पर 150 रन बनाए हैं. आवेश खान ने इस मैच की पहली पारी में दो विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्हें अब तक एक सफलता मिली है.