मुख्‍य कोच Sanjay Bangar हुए RCB के इस खिलाड़ी की बल्‍लेबाजी के फैन, 'हमें उसकी क्षमता पर भरोसा है'

रजत पाटीदार को इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम में मौका दिया। उन्‍होंने बल्‍ले से अपने आप को टीम के लिए साबित किया है।

By Cricket Country Staff Last Published on - May 10, 2022 8:07 PM IST

IPL 2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने 28 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की प्रशंसा करते हुए कहा कि 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की पहली गेंद पर आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के साथ एक अच्छी साझेदारी की थी। वानखेड़े स्टेडियम में पाटीदार के 48 और डु प्लेसिस के नाबाद 73 रनों की बदौलत आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत हासिल की।

बांगर ने कहा कि हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की बड़ी जीत आईपीएल 2022 में उनकी सातवीं जीत थी, जिसने उन्हें अंक तालिका में चौथे स्थान पर चढ़ने में मदद की। पाटीदार पर मुख्य कोच ने कहा, “हमें रजत की क्षमताओं पर हमेशा भरोसा था। वास्तव में, उन्होंने पावरप्ले में दबाव को दूर करने में मदद की है। मैच में विराट के आउट होने के बाद जिस तरह से उन्होंने (पाटीदार और डु प्लेसिस ने) पारी को संभाला था, वह काबिले तारीफ है।”

Powered By 

बांगर ने रजत के बल्लेबाजी के बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “वे पूरी ताकत के साथ बल्लेबाजी करते हैं और इसने अन्य बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव हटाया है, जो नए बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और अपना गेम खेलते हैं।”

(आईएएनएस)