आरसीबी के गेंदबाज ने आईपीएल 2024 से पहले बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त

Lockie Ferguson ने 3.5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट लिए. लॉकी फर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 23, 2024 3:03 PM IST

आईपीएल 2024 के पहले 21 मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी का मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में कहर बरपा दिया. इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 174 रन पर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. उन्होंने 3.5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट लिए. लॉकी फर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई. लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा हैं, उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था.

Powered By 

केकेआर ने किया था रिलीज

लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल 2023 में केकेआर का हिस्सा थे. आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले केकेआर ने लॉकी फर्ग्युसन को रिलीज कर दिया था. मगर नीलामी में आरसीबी ने इस तेज गेंदबाज पर बोली लगाई. आरसीबी ने लॉकी फर्ग्युसन के उनके बेस प्राइस दो करोड़ में खरीदा. लॉकी फर्ग्युसन नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे.

RCB और CSK के बीच पहला मुकाबला

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने होगी. आरसीबी के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से चेन्नई के खेमे में हलचल बढ़ा दी है.