RCB का मुझे चुनना मेरी जिंदगी का सबसे "प्रभावशाली पल" था: विराट कोहली
साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 50,000 डॉलर नें खरीदा था।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पहले सीजन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का उन्हें खरीदना उनकी जिंदगी का “एक प्रभावशाली क्षण” था। इस दौरान उन्होंने ये खुलासा भी किया कि पहले आईपीएल सीजन के दौरान आरसीबी के अलावा एक और टीम उन्हें खरीदने में दिलचस्प थी।
आरसीबी ने कोहली को 50,000 डॉलर नें खरीदा था। ‘द आरसीबी पॉडकास्ट’ पर बात करते हुए, 33 साल के इस खिलाड़ी ने इसे अपनी जिंदगी की सबसे प्रभावशाली पल बताया। साथ ही कोहली ने कहा कि दिल्ली फ्रेंचाइजी भी उन्हें खरीदने में दिलचस्प थी लेकिन बाद उन्होंने तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को खरीदने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, “लोगों से बातचीत में पता चला था कि दिल्ली की टीम मुझे खरीदने में दिलचस्प है, लेकिन फिर उन्होंने प्रदीप सांगवान को चुना, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, उस समय वो हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। इसलिए दिल्ली ने उनके साथ जाने का फैसला किया क्योंकि वे अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहते थे।”
कोहली ने याद किया, “फिर आरसीबी ने मुझे चुना, जो मुझे लगता है कि मेरे जीवन का इतना प्रभावशाली क्षण था, जिसका मुझे उस समय एहसास नहीं था, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो चीजें पहले से बहुत अलग दिखती हैं और मैं इससे अलग कुछ भी नहीं चाहूंगा।”
कोहली ने मलेशिया में विश्व कप के दौरान अंडर-19 भारतीय टीम के अपने साथियों के साथ आईपीएल ड्राफ्ट देखने की बात को याद किया। उन्होंने कहा कि सभी उस राशि को देखकर पागल हो गए थे जितने में फ्रेंचाइजियों ने उन्हें खरीदा था।
उन्होंने कहा, “हम अंडर-19 विश्व कप के लिए मलेशिया में थे और ड्राफ्ट हो रहे थे। U-19 थोड़ी अलग थी क्योंकि वहां हमारे ऊपर पैसे की सीमा थी। ये एकमात्र समय था जब मैंने इस पर कोई प्रतिबंध नहीं देखा था कि अगर आप भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं तो आपको कितने पैसों में चुना जा सकता है। वो पल भी हमारे लिए बहुत ही अद्भुत था, मुझे याद है। जब उन्होंने इसका खुलासा किया तो हमें जो राशि मिली, हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते थे। हम बिल्कुल पागल हो गए।”
कोहली के नेतृत्व वाली विश्व कप विजेता अंडर -19 टीम के कुल 14 खिलाड़ियों को नीलामी में चुना गया, जिसमें कोहली के साथ सिद्धार्थ कौल, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे और कई दूसरे खिलाड़ी शामिल थे।