RCB से कट सकता है माइक हेसन और कोच संजय बांगड़ का पत्ता

आईपीएल के कोचिंग स्टाफ के अनुबंध का नवीनीकरण सितंबर में होना है और आरसीबी ने संकेत दिया कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उनके प्रदर्शन को गंभीरता से देखा जायेगा.

By Vanson Soral Last Updated on - July 16, 2023 8:10 PM IST

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल कर सकती है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगड़ के अनुबंध की समीक्षा कर रही है. बता दें, RCB की टीम अभी तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत सकी है. IPL 2023 में भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी.

आईपीएल के कोचिंग स्टाफ के अनुबंध का नवीनीकरण सितंबर में होना है और आरसीबी ने संकेत दिया कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उनके प्रदर्शन को गंभीरता से देखा जायेगा.

Powered By 

फ्रेंचाइजी जल्द कर सकती है ऐलान

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरसीबी के साथ उनका अनुबंध अब भी कायम है. टीम अब भी समीक्षा की प्रक्रिया से गुजर रही है. अगर कोई घोषणा होती है तो हम आपको बतायेंगे.’’ बांगड़ और हेसन से अभी आरसीबी के साथ उनके अनुबंध की स्थिति के बारे में प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है. हेसन 2019 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और साइमन काटिच के आईपीएल 2022 से पहले निजी कारणों से हटने के बाद बांगड़ को यह जिम्मेदारी दी गयी थी.

अन्य टीमें भी बदलाव के मूड में

IPL 2024 से पहले आरसीबी समेत कई टीमों ने अपने कोचिंग सेट-अप में बदलाव शुरू कर दिया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने हाल ही में एंडी फ्लावर का कार्यकाल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच बनाया है.

लखनऊ से नाता टूटने पर अब फ्लावर अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ संपर्क में हैं और जल्द ही किसी अन्य टीम की कोचिंग की कमान संभाल सकते हैं.

इनपुट- पीटीआई भाषा