IPL रिटेंशन के बीच RCB ने चली बड़ी चाल, इस खतरनाक खिलाड़ी को WPL टीम में किया शामिल
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की चर्चा के बीच आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के अगले सीजन से पहले अपनी टीम में खतरनाक इंग्लिश खिलाड़ी को शामिल किया है.
Danni Wyatt in RCB: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के अगले सीजन के पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऑक्शन से पहले कल यानि 31 अक्टूबर को सभी टीमों के अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है.
फैंस रिटेंशन लिस्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. आईपीएल रिटेंशन की चर्चाओं के बीच फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग में बड़ी चाल चली है. टीम ने अपने खेमे में खतरनाक खिलाड़ी को शामिल किया है.
आरसीबी ने चली खतरनाक चाल
आरसीबी ने आज आईपीएल रिटेंशन के एक दिन पहले यानि आज विमेंस प्रीमियर लीग में बड़ी चाल चली है. टीम ने अपने खेमे में इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाज डैनी वायट को शामिल किया है. वायर को डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले डैनी वायट को यूपी वॉरियर्स से ट्रेड के जरिए अपने खेमे में शामिल किया है.
आरसीबी ने डैनी वायट को 30 लाख की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. डैनी वायट को इसी कीमत पर ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा था. डैनी वायट के शामिल होने के बाद आरसीबी की टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
डैनी वायट के पास है काफी अनुभव
डैनी वायट के पास टी20 इंटरनेशनल का लंबा अनुभव है. वायट ने अब तक अपने करियर में 164 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले इंग्लैंड के लिए खेले हैं. इसमें वह 2 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुकी हैं. डैनी वायट आरसीबी की बल्लेबाजी को काफी मजबूत करेंगी. उनके आने के बाद टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी. बता दें कि आरीसीबी ने पिछले सीजन विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया था.