RCB vs GT: गुजरात टाइटंस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, आरसीबी को आठ विकेट से हराया
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: आरसीबी की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हरा दिया. आरसीबी को उनके घर में हार का सामना करना पड़ा है और आरसीबी की इस सीजन यह पहली हार है.
आरसीबी की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. जोस बटलर 39 गेंद में 73 रन और शेरफेन रदरफोर्ड 18 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे.