IPL 2025 फाइनल ने रच दिया इतिहास, RCB-PBKS रोमांचक जंग में टूटे व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. खासतौर पर फाइनल पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 19, 2025 7:35 PM IST

IPL 2025 Final Create History: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल पर फैंस का हमेशा से जमकर प्यार उमड़ता है. आईपीएल 2025 में भी ऐसा ही देखने को मिला और फैंस ने इस सीजन भी सभी टीमों पर अपना पूरा प्यार बरसाया. इस सीजन फैंस के प्यार ने आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. खासतौर पर आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल में फैंस ने व्यूअरशिप के सभी पिछले रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है.

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में हुआ फाइनल मुकाबला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खिताबी मुकाबला बन गया है. इस मुकाबले में फैंस ने आरसीबी और पंजाब को बड़ी संख्या में सपोर्ट किया था.

Powered By 

फाइनल पर फैंस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस खिताबी मुकाबले में अलग-अलग माध्यम से 31.7 बिलियन मिनट वॉच टाइम मिला है. यह टी20 टूर्नामेंट के हिसाब से बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. आज तक किसी भी फाइनल में इतनी ज्यादा व्यूअरशिप नहीं मिली थी. यह बताता है कि आरसीबी और पंजाब किंग्स के मुकाबले के लिए फैंस कितने ज्यादा उत्साहित थे.

पूरे टर्नामेंट पर भी बरसा फैंस का प्यार

फाइनल के अलावा आईपीएल 2025 में भी फैंस ने अपना पूरा प्यार लुटाया है. टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरे टूर्नामेंट को 840 बिलियन मिनट से ज्यादा समय तक देखा गया था. इसके अलावा पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने क्रिकेट के इस मेगा लीग को देखा था. आईपीएल के शुरुआत से ही फैंस ने बड़ी संख्या में इसे देखा. शुरुआती तीन मुकाबले को ही 137 करोड़ लोगों ने पूरी दुनिया में देखा था.

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में इस बार आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाते हुए 17 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार टूर्नामेंट जीता. विराट कोहली की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया था. आरसीबी की जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया था.