RCB VS SRH मैच अब बेंगलुरु की जगह इस शहर में खेला जाएगा, आरसीबी फैंस को लगा बड़ा झटका

आरसीबी को अभी लीग स्टेज में दो मुकाबले खेलने हैं. आरसीबी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 20, 2025 6:30 PM IST

RCB VS SRH Match relocated: आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को खेले जाने वाले मुकाबले के वेन्यू में बदलाव किया गया है. मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था, अब यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.  बेंगलुरु में मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आरसीबी अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना मैच और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच 27 मई को इकाना स्टेडियम में खेलेगी.

Powered By 

आरसीबी ने प्लेऑफ में बनाई जगह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. आरसीबी ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को आठ मैच में जीत मिली है, जबकि टीम ने तीन मुकाबले गंवाए हैं. एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

IPL 2025: कोलकाता नहीं अब इस शहर में होगा फाइनल, प्लेऑफ का वेन्यू हुआ तय

बारिश की भेंट चढ़ा था पिछला मुकाबला

17 मई को बेंगलुरु में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाना था, मगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. बारिश के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था. मैच रद्द होने की वजह से केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी.