×

IPL 2024: SRH ने RCB को 25 रनों से दी मात, मैच में बने रिकॉर्ड 549 रन

ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक और कप्तान पैट कमिंस के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 25 रन से हरा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 15, 2024, 11:38 PM (IST)
Edited: Apr 16, 2024, 12:27 AM (IST)

IPL 2024 के 30वें मैच में रनों की जोरदार बारिश हुई. SRH और आरबीसी के बीच खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबलें में कुल 549 रन बने जोकि एक रिकॉर्ड है. हालांकि अंत में जीत मेहमान टीम SRH को नसीब हुई. SRH के 287 रनों का पीछा करने उतरी RCB ने जीत के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई. इस मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 38 छक्के जड़े.

SRH की ओर से ट्रेविस हेड ने IPL का चौथा सबसे तेज शतक जड़ा तो वहीं आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

हेड के पहले T20 शतक के अलावा हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ 67 रन बनाये जिसकी मदद से सनराइजर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर जड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाये. सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. जवाब में आरसीबी की टीम सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी. कमिंस ने 43 रन देकर बेजान पिच पर तीन विकेट लिये. इस आईपीएल मैच में 40 ओवरों में 549 रन बने जो एक रिकॉर्ड है.

कप्तान फाफ डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को चमत्कारिक जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. डु प्लेसी ने 28 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाये जबकि कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन बना डाले जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे.

डुप्लेसी और विराट कोहली ने तेज शुरूआत करते हुए सिर्फ 3 . 5 ओवर में 50 रन जोड़ लिये. सनराइजर्स ने 50 रन 4.3 ओवर में बनाये थे. फाफ और कोहली ने पावरप्ले में 79 रन बनाये और 6.2 ओवर में स्कोर 80 रन था. इसके बाद लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने कोहली का कीमती विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी.

TRENDING NOW

मार्कंडेय को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में कोहली चूके और गेंद स्टम्प पर जा लगी. उसके बाद आरसीबी ने 41 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये. चौथा विकेट डु प्लेसी के रूप में गिरा जिन्होंने कमिंस को लगातार चौका छक्का लगाया लेकिन विकेट के पीछे क्लासेन को कैच दे बैठे. इसी ओवर में कमिंस ने सौरव चौहान (0) को भी आउट किया. कार्तिक और महिपाल लोमरोर (19) ने मार्कंडेय के आखिरी ओवर में 25 रन बनाये और छठे विकेट के लिये 29 गेंद में 59 रन जोड़े. लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि हर प्रयास छोटा पड़ गया.