WPL 2024: आरसीबी ने पहली बार जीता वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छी शुरूआत के बाद सिर्फ 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी. आरसीबी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया. आरसीबी की टीम पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची थी और टीम ने फाइनल में खिताब जीतकर इतिहास रच दिय़ा. दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
सोफी मोलिन्यू को प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया. वहीं श्रेयंका पाटिल ने एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के साथ पर्पल कैप (13 विकेट) भी जीता. एलिस पैरी ने ऑरेंज कैप (347 रन) पर कब्जा जमाया. विजेता टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को ट्रॉफी के साथ छह करोड़ का चेक दिया गया. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लानिंग को रनर्स अप ट्रॉफ़ी और तीन करोड़ रूपए का चेक दिया गया. यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन चुनीं गईं.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से सिर्फ 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद टीम ने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए.
सोफी मोलिनू ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए, यह ओवर बना टर्निंग प्वॉइंट
ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू (20 रन देकर तीन विकेट) ने आठवें ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह लड़खड़ा दिया और यही मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. दिल्ली की टीम ने बड़े शॉट की तलाश में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा और 81 रन तक छह विकेट खो दिये. दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट महज 23 रन में गंवा दिए. श्रेयंका पाटिल और शोभना आशा ने भी लगातार अंतराल पर दिल्ली को झटके दिए. श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके, वहीं शोभना आशा को दो सफलता मिली.
आरसीबी की टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना (31) और सोफी डिवाइन (32) के बीच 49 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. सोफी डिवाइन के आउट होने के बाद एलिस पैरी ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटी. एलिस पैरी 35 रन और रिचा घोष 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.