WPL 2024: आरसीबी की जीत पर झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया. आरसीबी की इस जीत में गेंदबाज श्रेयंका पाटिल और सोफी मॉलिन्यू की प्रमुख भूमिका रही
नई दिल्ली. आरसीबी की टीम ने पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रविवार को खेले गए वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया. 114 रन के लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरसीबी की पहली जीत पर सोशल मीडिया पर फैंस झूम उठे हैं. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना की तारीफ हो रही है, वहीं कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
आरसीबी ने 17 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले आईपीएल के दौरान आरसीबी की मेंस टीम तीन बार फाइनल में पहुंची थी, मगर उसे तीनों बार हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ, 2011 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ और 2016 के फाइनल में उसे सनराइजर्स हैदाराबाद ने हराया था. वही वीमेंस टीम ने पहली बार फाइनल में एंट्री ली और खिताब पर कब्जा जमाया.
स्मृति मंधाना की कप्तानी में मिली इस जीत पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. फैंस का कहना है जो काम 17 साल में मेंस टीम नहीं कर पाई, उसे वीमेंस टीम ने कर दिखाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
113 रन पर ही सिमटी दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से सिर्फ 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद टीम ने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए. श्रेयंका पाटिल ने चार और सोफी मोलिन्यू ने तीन विकेट चटकाए. आरसीबी ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.