3TC Solidarity Cup: रीजा हेंड्रिक्‍स को मिली किंगफिशर्स की कमान, इस बल्‍लेबाज को करेंगे रिप्‍लेस

वहीं, काइटस टीम की कप्तानी क्विंटन डी कॉक जबकि ईगल्स टीम की कप्तानी एबी डीविलियर्स करेंगे।

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 18, 2020 12:11 PM IST

रीजा हेंड्रिक्स शनिवार से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले 3टीसी सॉलिडॉरिटी कप में किंगफिशर्स टीम के कप्तान होंगे। वह हेनरिक क्लासेन की जगह लेंगे। इससे पहले, सॉलिडॉरिटी कप में किंगफिशर्स टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को करना था, लेकिन उनके परिवार में किसी सदस्य के निधन हो जाने के कारण रबाडा ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और फिर क्लासेन को टीम का कप्तान बनाया गया था।

हरमनप्रीत ने वीरेंद्र सहवाग को पहली बार फोन कर कहा- दो मिनट बात करना चाहती हूं ? मिला कुछ ऐसा जवाब

कप्तान को बदलने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करने का फैसला किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने एक बयान में कहा कि मूवमेंट को सपोर्ट करने को ध्यान में रखकर ही हेंड्रिक्स को कप्त़ान बनाया गया है।

Powered By 

ENG vs WI, Day-2, HIGHLIGHTS : स्‍टोक्‍स की 176 रन की पारी से चित हुआ विंडीज !

सीएसए ने कहा, ” यह फैसला आयोजकों द्वारा मान्यता दिए जाने और परिवर्तन के मामलों में बात चलने के महत्व को स्वीकार किया करने के बाद किया गया। साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की अपनी नीतियों और ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के ²ढ़ रुख और समर्थन का नेतृत्व किया।”

वहीं, काइटस टीम की कप्तानी क्विंटन डी कॉक जबकि ईगल्स टीम की कप्तानी एबी डीविलियर्स करेंगे।