मुंबई इंडियन्स ने किया 2 नई टीमों का ऐलान, UAE और साउथ अफ्रीका में मचाएंगी धमाल

यूएई में शिरकत करने वाली टीम का नाम मुंबई अमीरात और साउथ अफ्रीका की लीग में हिस्सा लेने वाली टीम का नाम मुंबई केपटाउन रखा गया है।

By Vanson Soral Last Updated on - August 10, 2022 6:06 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस विदेशी लीग में शिरकत करने जा रही है जिसके लिए उसने अपनी नई टीमों का ऐलान भी कर दिया है। ये दोनों नई टीमें UAE और साउथ अफ्रीका में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

यूएई में शिरकत करने वाली टीम का नाम मुंबई अमीरात और साउथ अफ्रीका की लीग में हिस्सा लेने वाली टीम का नाम मुंबई केपटाउन रखा गया है।

Powered By 


गौरतलब है कि यूएई में अगले साल इंटरनेशनल लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट (International League T20) के पहले सीजन का आगाज होगा जिसमें आंद्रे रसेल, मोईन अली जैसे कई बड़े क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी।

वहीं, साउथ अफ्रीका में भी अगले साल से जनवरी में नई T20 लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी ने सभी टीमों को खरीदा है जिसमें से एक मुंबई की टीम भी शामिल हैं।