BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान- भारत में नहीं हो सकते हैं IPL 2021 के बाकी मैच

बीसीसीआई ने कोविड-19 मामलों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

By India.com Staff Last Published on - May 10, 2021 1:46 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन भारत में नहीं हो सकता है।

Powered By 

भारत में तैजी से फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में अब तक 22 मिलियन से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में देश के अंदर टूर्नामेंट का आयोजन कराना बेहद मुश्किल होगा।

बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कहा, “आयोजन के बीच में कई मुश्किलें आएंगी जैसे कि 14 दिन का क्वारेंटीन। ये (आईपीएल) भारत में नहीं हो सकता है। क्वारेंटीन को संभालना बेहद मुश्किल होगा। हम आईपीएल पूरा करने के लिए स्लॉट कैसे ढूंढेंगे इसे लेकर बयान देना अभी जल्दबाजी होगी।”

बता दें कि वॉरविकशायर, सर्रे और एमसीसी के साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी बीसीसीआई के सामने आईपीएल 2021 के बचे 31 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव रख चुका है। लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में बताया कि बीसीसीआई अभी इन प्रस्तावों पर चर्चा नहीं कर रही है।

इंग्लैंड और श्रीलंका के अलावा बीसीसीआई के पास यूएई के रूप में एक और विकल्प है। याद दिला दें कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने 13वें आईपीएल सीजन का आयोजन यूएई में कराया था जो कि बेहद सफल रहा था।