×

Team India Reunion: धोनी ने फिर लूटी महफिल, पुराने दोस्त जहीर, आशीष और पार्थिव से की मुलाकात

महेंद्र सिंह धोनी की जहीर खान, आशीष नेहरा और पार्थिव पटेल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Feb 11, 2024, 10:44 AM (IST)
Edited: Feb 11, 2024, 10:56 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने खिलाड़ी जब भी आपस में मिलते हैं तो माहौल शानदार होता है. ऐसा ही एक फोटो सामने आया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. पार्थिव पटेल ने इस फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में धोनी के साथ जहीर खान, आशीष नेहरा और पार्थिव पटेल साथ में बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पुराने खिलाड़ियों की ये गेट टुगेदर वाली फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ये वायरल फोटो किसी पार्टी की बताई जा रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

साथ में आए दिग्गज खिलाड़ी

इस वायरल फोटो में दो विकेटकीपर- एमएस धोनी और पार्थिव पटेल और 2 लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर- जहीर खान और आशीष नेहरा शामिल हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये सभी खिलाड़ी अपने समय के शानदार क्रिकेटर रहे हैं. धोनी अपनी कप्तानी में भारत को 2 वर्ल्ड कप और एक ICC ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे जबकि जहीर खान ने लंबे समय तक टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व किया. वहीं, पार्थिव पटेल ने कम उम्र में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सनसनी मचाई थी. हालांकि धोनी के टीम इंडिया में शामिल होने के बाद पार्थिव को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, आशीष नेहरा ने काफी लंबे अरसे तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और अपने दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलाई.

इन चारों क्रिकेटर में धोनी एकमात्र खिलाड़ी है जो अभी भी क्रिकेट में खिलाड़ी के रुप में एक्टिव हैं. धोनी IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले सीजन ही उन्होंने अपनी टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया था. वहीं, आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स के कोच है जिन्होंने साल 2023 में अपनी टीम को IPL का खिताब जितवाया था.

TRENDING NOW

पार्थिव पटेल और जहीर खान फिलहाल क्रिकेट स्पेशलिस्ट की भूमिका में हैं. दोनों अक्सर क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंटेटर व क्रिकेट स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आते हैं.