×

रिचा घोष और पूजा वस्त्राकर का प्रदर्शन भारत के लिए सकारात्मक रहा : हरमनप्रीत कौर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे और टी20 सीरीज क्रमश: 1-2 और 0-2 से गंवा दीं जिसमें एक टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 10, 2021, 07:53 PM (IST)
Edited: Oct 10, 2021, 07:53 PM (IST)

भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) ने कहा कि रिचा घोष (Richa Ghosh) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए सकारात्मक चीज रही है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे और टी20 सीरीज क्रमश: 1-2 और 0-2 से गंवा दीं जिसमें एक टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘नतीजा हमारे पक्ष में नहीं था लेकिन हमारे पास अच्छी खिलाड़ी हैं जैसे पूजा वस्त्राकर और रिचा घोष। इसलिए हम इससे काफी सकारात्मक चीज ले सकते हैं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सहयोगी स्टाफ का शुक्रिया जिन्होंने हमारी काफी मदद की।’’

हरमनप्रीत सात अन्य खिलाड़ियों के साथ महिलाओं की बिग बैश लीग में खेलेंगी और भारतीय कप्तान ने इसे सभी खिलाड़ियों के लिये अच्छा मौका करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिये मैं बहुत उत्साहित हूं। ये हम सभी के लिए बतौर टीम आगे बढ़ने का अच्छा मौका है। अगर हम अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले ज्यादा मैच खेलेंगे तो इससे हमें मदद मिलेगी।’’

वहीं सदर्न स्टार्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि भारत वापसी करेगा। यह शानदार श्रृंखला रही, दोनों टीमों में लय थी। भारत ने हमारी सचमुच परीक्षा ली और हमें कड़ी चुनौती दी।’’

TRENDING NOW

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहीं तहलिया मैकग्रा ने कहा, ‘‘सीरीज का हिस्सा होना शानदार रहा, मैं फिर से ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहनना पसंद करूंगी। मैं इस स्तर पर टी20 नहीं खेली थी लेकिन बल्लेबाजी तो बल्लेबाजी है, बस गेंद देखकर हिट करो।’’