इंग्‍लैंड दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया को मिलेगा पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग का साथ

43 वर्ष के रिकी पोंटिंग पहले भी ऑस्‍ट्रेलिया की टी-20 टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

By Kamlesh Rai Last Updated on - June 6, 2018 7:23 PM IST

इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग भी होंगे। पोंटिंग ऑस्‍ट्रेलिया के वर्तमान हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ सपोर्ट स्‍टाफ टीम में शामिल होंगे। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kagiso-rabada-says-im-doing-something-right-after-wining-six-csa-annual-awards-718550″][/link-to-post]

Powered By 

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल पूर्व कप्तान पोंटिंग के पहले से ही 2019 विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कमेंट्री के लिए ब्रिटेन के रहने का कार्यक्रम है। पांच मैचों की सीरीज 13 जून से शुरू होगी जिसके बाद एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आज की घोषणा के बाद पोटिंग टीम के अपने पुराने साथी लैंगर के साथ जुड़ेंगे। इससे पहले ये दोनों 2017 में घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

पोंटिंग इसके अलावा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच डेरेन लेेेहमन  के सहयोगी की भूमिका भी निभा चुके हैं। मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ से जुड़ा मामला सामने आने के बाद लेहमन ने पद छोड़ दिया था।

लैंगर ने कहा, ‘ रिकी इस खेल के महान जानकारों में से एक हैं। हमने एकसाथ खूब क्रिकेट खेले हैं और पहले भी कोचिंग टीम में एक साथ रह चुके हैं। इसके अलावा वह पहले से टीम के कई खिलाडि़यों को जानते हैं। हमें विश्‍व कप के लिए टीम तैयार करना है। ऐसे में यह सीरीज हमारे लिए काफी अहम है।’