सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

अब भारतीय जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन की गैरवरीय जोड़ी एंडी मुरे और हीथर वॉटसन से क्वार्टर फाइनल में होगी

By Vivek Kumar Last Published on - August 12, 2016 11:53 AM IST

रियो ओलिंपिक में गुरुवार का दिन भारत के लिए ठीक रहा भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने रियो ओलम्पिक में जीत के साथ शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सानिया और बोपन्ना ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और जोनाथन पीयर्स की जोड़ी को हराया। भारतीय जोड़ीदारों ने खेल की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए यह मैच 7-5, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मैच में वापस आने की पूरी कोशिश की। लेकिन भारतीय जोड़ी के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे। पहले सेट की जीत के बाद चौथी वरियता प्राप्त सानिया-बोपन्ना की जोड़ी ने दूसरे सेट में भी लय बरकरार रखा। यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट चला।

Powered By 

यह मैच बुधवार को खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण उस दिन कई मुकाबले गुरुवार तक के लिए टालने पड़े थे। अगले दौर में सानिया और बोपन्ना का सामना ब्रिटेन के एंडी मरे और हीदर वॉटसन से होगा। यह मुकाबला गुरुवार को होगा।

अब भारतीय जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन की गैरवरीय जोड़ी एंडी मुरे और हीथर वॉटसन से क्वार्टर फाइनल में होगी। हालांकि सानिया रियो ओलंपिक के महिला युगल और बोपन्ना पुरूष युगल का मुकाबला हार चुके हैं।