फैन को गले लगाकर रिषभ पंत ने तोड़ा बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल; जांच में जुटी CA और BCCI: रिपोर्ट

सिडनी टेस्ट से पहले रिषभ पंत, रोहित शर्मा, शुबमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है।

By India.com Staff Last Published on - January 2, 2021 11:57 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम काफी मुश्किल में आ गई है, चूंकि टीम के पांच प्रमुख खिलाड़ियों- रिषभ पंत (Rishabh Pant), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुबमन गिल (Shubman Gill), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है।

Powered By 

टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने रेस्ट्रां में एक फैन को गले लगाकर कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए बायो सिक्योर बबल नियमों को तोड़ा है। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले में जांच में जुट गई है। साथ ही बीसीसीआई ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मामला शुक्रवार का है जब पंत, रोहित समेत टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी होटल के रेस्ट्रां में खाना खाने गए थे, जिस दौरान एक भारतीय फैन उनका बिल भरा। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उस फैन का शुक्रिया अदा किया और उसके साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान पंत ने फैन को गले भी लगाया।

ट्विटर पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में इस फैन ने इस पूरे वाकए की जानकारी दी। ट्वीट में भारतीय फैन ने लिखा, “उन्हें पता नहीं है कि मैंने उनका बिल भरा है। जब उन्हें पता चला कि मैं उनका बिल भरा है तो रोहित शर्मा ने कहा कि ‘पाजी पैसे लेलो यार, अच्छा नहीं लगता’, मैंने कहा ‘नहीं ये मेरी तरफ से’।”

उन्होंने आगे लिखा, “पंत ने मुझे गले लगाया और कहा फोटो कभी होगी जब पैसे वापस लोगे। मैंने कहा नहीं ये तो नहीं होगा। फिर सबने फोटो खिचंवाई 🙂 मजा आ गया यार। जाने से पहले पंत ने मेरी पत्नी से कहा- लंच के लिए शुक्रिया भाभी जी।”