VIDEO: दमदार शतक ठोक पंत ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, मैदान पर किया ये स्टंट
आरसीबी के खिलाफ ऋषभ पंत फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. पंत ने इस मैच में दमदार शतक लगाया है.
Rishabh Pant Century: आईपीएल 2025 के लीग फेज के आखिरी मुकाबले में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला है. पंत ने आरसीबी के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाते हुए महज 55 गेंद पर शतक ठोक दिया है. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत आखिरकार लीग के आखिरी फेज में फॉर्म में वापस लौट आए. उनकी यह वापसी दमदार शतक के रूप में हुई है.
ऋषभ पंत अपने कमाल के शतक के बाद मैदान पर अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए भी नजर आए. ऋषभ पंत शतक के बाद मैदान पर समरसाल्ट करते हुए नजर आए. उनका यह स्टंट देख फैंस भी खुशी से झूम उठे. पंत की बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी खुशी दी है.
लखनऊ में आया पंत का तूफान
लखनऊ के मैदान पर ऋषभ पंत ने आज गजब लेवल का तूफान बल्ले से ला दिया. आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में ऋषभ पंत का बल्ला खराब फॉर्म में रहा था. पंत का यह फॉर्म आईपीएल के आखिरी फेज में लौटा है. पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सीजन के आखिरी मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ऋषभ पंत ने मुकाबले में महज 61 गेंद पर 118 रन ठोक दिए.
अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत ने 11 चौके और 8 बड़े छक्के लगाए. उनकी कमाल के शॉट्स ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया. पंत भी अपने फॉर्म में वापस लौटने के बाद काफी खुश नजर आए. उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और हर किसी के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए.
उपकप्तान बनने के बाद पंत का धमाका
सबसे अच्छी बात यह रही कि ऋषभ पंत का यह फॉर्म ऐसे वक्त पर वापस लौटा है. जब वह टीम के उपकप्तान बने हैं. ऋषभ पंत को हाल ही में भारतीय टीम का टेस्ट उपकप्तान बनाया गया है. वह इंग्लैंड दौरे पर यह जिम्मेदारी भी निभाते हुए नजर आएंगे. इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने के बाद ही ऋषभ पंत ने धमाका किया है और फॉर्म में वापसी की है. पंत अब अपने इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे और इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से कमाल करना चाहेंगे.