WATCH: गिलक्रिस्ट ने पूछा स्लेज का तरीका तो पंत ने माइकल वॉन की कर दी बोलती बंद

ऋषभ पंत लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. इससे पहले पंत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन के साथ मजेदार नोकझोंक करते नजर आए.

By Vanson Soral Last Updated on - March 14, 2024 10:53 PM IST

ऋषभ पंत 15 महीने के लंबे इंतजार के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पंत को रिकवरी में काफी लंबा वक्त लगा लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और दिल्ली कैपिटल्स की कमाल संभालने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा जिससे पहले पंत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से बतियाते नजर आए. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन भी इस बातचीत का हिस्सा था. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे पंत ने माइकल वॉन के मजे ले लिए.

दरअसल, गिलक्रिस्ट और वॉन बतौर होस्ट क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट होस्ट कर रहे थे जिसमें पंत को गेस्ट के रुप में बुलाया गया था. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने पंत से पूछा कि वह किस तरीक से माइकल वॉन को स्लेज करना पसंद करेंगे. इसके जवाब में पंत ने मजेदार अंदाज में कहा, “मैं वॉन से कहूंगा- आप क्रिकेट खेलने के बजाय सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.” पंत का ये जवाब सुनते ही गिलक्रिस्ट और वॉन ठहाके मारकर हंसने लगे. इस मजेदार बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Powered By 

इसके बाद जब पंत से पूछा गया कि वह गिलक्रिस्ट के साथ मजाक में कैसे शामिल होंगे, तो भारतीय विकेटकीपर की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी. पंत ने कहा, “मुझे लगता है कि जब वह खेल रहे होते है तो उन्हें स्लेज करना आसान नहीं होता है. वह अपने जोन में होते हैं, आप इस तरह के लोगों को परेशान नहीं कर सकते, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.”

ऋषभ पंत विकेट के पीछे काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी बातों से विपक्षी टीम के बल्लेबाज को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं. 2019-20 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पेन को काफी परेशान करते नजर आए थे जिसकी कई वीडियो बाद में वायरल हो गई थी. IPL में पंत ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को स्लेज करने की कोशिश की थी जिससे जुड़ा मजेदार किस्सा किंग कोहली ने शेयर किया था.