VIDEO: पंत ने फैंस को फिर दिखाया समर सॉल्ट अवतार, शतक जड़ खास अंदाज में मनाया जश्न

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स के मैदान पर दमदार शतक ठोका है. शतक जड़ उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 21, 2025 6:21 PM IST

Rishabh Pant Celebration Video: लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का हमला इंग्लैंड के खिलाफ जारी रहा. दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जमकर ली. पंत ने टेस्ट के दूसरे दिन बल्ले से धमाकेदार अंदाज मे खेलते हुए शतक ठोका.

ऋषभ पंत ने दूसरे दिन की शुरुआत अटैकिंग मोड में किया. उन्होंने शुरुआत से तेजी से रन बनाना शुरू किया. पंत ने अपने इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दमपर दमदार सेंचुरी जड़ी है. सेंचुरी जड़ ऋषभ पंत अपने ट्रेडमार्क समर सॉल्ट सेलिब्रेशन करते नजर आए.

Powered By 

फैंस ने पंत का देखा समर सॉल्ट अवतार

ऋषभ पंत ने अपने दमदार शतक भारत की पहली पारी के 100वें ओवर में पूरी की. इंग्लैंड के लिए यह ओवर फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर कर रहे थे. इस ओवर की शुरुआत होने से पहले ही पंत ने मन बना लिया था कि वह बड़ा शॉट खेलेंगे और अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा करेंगे. पंत ने ठीक वैसा ही किया. उन्होंने बशीर की पहली ही गेंद पर जोरदार शॉट लगाया और मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की.

अपने शतक पूरा करते हुए ऋषभ पंत काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस शतक का जश्न समर सॉल्ट करतब कर मनाया. पंत ने शतक पूरा करते ही अपना बल्ला और हेलमेट जमीन पर रखा इसके ठीक बाद उन्होंने मैदान पर समर सॉल्ट किया और कप्तान शुभमन गिल के गले लग सेंचुरी का जश्न मनाया.

पंत ने खेली धमाकेदार पारी

ऋषभ पंत की पारी की बात करें तो उन्होंने मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 178 गेंद का सामना किया. इसमें उन्होंने 12 चौके और 6 बड़े छक्के ठोकते हुए 134 रन बनाए. पंत जब तक क्रीज पर रहे भारत के लिए तेजी से रन बनाते हे. उनकी दमदार पारी के बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 450 से ज्यादा का स्कोर बना पाई है.