CSK के चैंपियन बनने के बाद रिवाबा ने पति रविंद्र जडेजा के छूए पैर, वीडियो हो रहा है वायरल
चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में रविंद्र जडेजा की प्रमुख भूमिका रही, उन्होंने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया है. आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हराया. चेन्नई की इस जीत में रविंद्र जडेजा की प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने आखिरी दो बॉल पर छक्का और चौका लगाया. इस जीत के बाद धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया है, वहीं इस जीत के बाद जडेजा और उनकी वाइफ रिवाबा के गले लगने की तस्वीर भी सामने आई थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद रिवाबा पति रविंद्र जडेजा का पैर छूते नजर आ रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि चेन्नई की जीत के बाद रिवाबा भागते हुए मैदान पर पति रविंद्र जडेजा के पास पहुंचती है और पहले उनके पैर छूती हैं, जिसके बाद बच्चे भी उनके पास आते हैं. रिवाबा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे भारतीय संस्कृति से जोड़ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
रिवाबा जडेजा गुजरात से बीजेपी की विधायक हैं, वह फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थी. जीत के बाद जडेजा ने पत्नी और बच्चे के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी.
इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 46 गेंद में 97 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, बारिश की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया.