डेब्यू मैच में फेल होने के बावजूद रियान पराग ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20I मैच में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप सौंपी गई. रियान पराग को उनके पिता ने डेब्यू कैप सौंपी. IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर रियान टीम इंडिया में जगह…
मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20I मैच में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप सौंपी गई. रियान पराग को उनके पिता ने डेब्यू कैप सौंपी. IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर रियान टीम इंडिया में जगह बनाई और अब जिम्बाब्वे दौरे पर पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के साथ ही नया इतिहास रच दिया. दरअसल, ऑलराउंडर रियान पराग असम के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल मैच खेलने का बड़ा कारनामा किया है. रियान पराग को टीम इंडिया में मौका मिलने से पूरा असम खुशी से फूला नहीं समा रहा है.
असम की जनता को रियान पर है गर्व
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने युवा खिलाड़ी रियान को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “एक बेटे का सपना उड़ान भरता है और एक पिता का दिल गर्व से भर जाता है! रियान पराग, आपने असम को गौरवान्वित किया है! और जो बात इसे और भी खास बनाती है, वह है उस व्यक्ति से कैप प्राप्त करना जिसने उसे सबसे अधिक प्रेरित किया – उसके पिता!”
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने लिखा, “हमारे अपने रियान पराग ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया है. उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ #TeamIndia के लिए अपना पहला T20 मैच खेला.” असम के पूर्व सीएम ने कहा, “रियान पराग भारत के लिए खेलने वाले पहले असमिया पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। गर्व का क्षण; हो सकता है कि वह खेल जगत में शिखर पर पहुंच जाएं.”
डेब्यू मैच में रहे फेल
रियान पराग को डेब्यू मौका मिला लेकिन वह इसे भुना नहीं सके जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रुप में भुगतना पड़ा. डेब्यू करने वाले तीनों ही युवा बल्लेबाज बल्ले से असफल रहे. अभिषेक शर्मा कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते हुए पहले ही ओवर में डक पर आउट हो गए तो 22 साल के रियान 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बना सके. इस तरह भारतीय टीम जिम्बाब्वे के 115 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 102 रनों पर ढेर हो गई.
गौरतलब है कि रियान, जो 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, को पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. वह 2017 से घरेलू क्रिकेट में असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और 2018 से इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के सदस्य हैं. राज्य की एक अन्य क्रिकेटर उमा छेत्री को पहले भारतीय महिला टीम में चुना गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.