VIDEO: 6,6,6,6,6,6...ईडन गार्डन्स में आया पराग का तूफान, बल्ले से मचाई गजब की तबाही
ईडन गार्डन्स में आज रियान पराग ने बल्ले से गजब की तबाही मचाई. उन्होंने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए.
Riyan Parag 6 Sixes in 6 Balls: आईपीएल में आज ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रियान पराग ने बल्ले से तूफान ला दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त कोहराम मचाया. उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की हालत खराब करते हुए 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ दिए.
रियान पराग ने बल्ले से यह जबरदस्त कारनामे की शुरुआत मोइन अली के खिलाफ ओवर से की. पराग ने मोइन को आड़े हाथ लेते हुए उनके ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए. पराग का बल्ला यही नहीं रुका उन्होंने इसके बाद अगले ओवर में जब छठी गेंद खेली तो उसपर भी उन्होंने छक्का लगाया.
पराग ने 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के
रियान पराग ने छक्के लगाने की शुरुआत पारी के 13वें ओवर में की. केकेआर के लिए यह ओवर मोइन अली कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर रियान पराग ने स्क्वॉयर लेग के ऊपर से शानदार छक्के लगाया. इसके बाद मोइन ने तीसरी गेंद ऑफसाइड के बाहर रखी इस पर रियान ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का ठोक दिया. पराग ने तीसरा छक्का डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के ऊपर से लगाया. यह उनका हैट्रिक का छक्का था.
पराग ने लगातार चौथा छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लैट छक्का ठोका. पराग ने पांचवा छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगाया. यह रियान पराग का एक ओवर में लगातार पांचवां छक्का था. इसके बाद उन्होंने छठा छक्का 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया. केकेआर के लिए यह ओवर वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद हेटमायर ने खेली और उन्होंने 1 रन लिया. जिसके बाद स्ट्राइक पर आए रियान पराग ने रिवर्स हिट करते हुए छक्का जड़ा. यह रियान पराग का 6 गेंद पर लगातार छठा छक्का था. पराग ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैंस का मन जीत लिया.
शतक से चूके रियान पराग
रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त अंदाज में धमाका किया. उन्होंने मुकाबले में महज 45 गेंद पर 95 रन जड़ दिए. अपनी पारी में रियान पराग ने जमकर चौके-छक्के लगाए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में 6 चौके और 8 दमदार छक्के ठोके. उनकी पारी ने राजस्थान को मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बराबर ला दिया था हालांकि राजस्थान की टीम मैच में जीत अर्जित नहीं कर पाई और लक्ष्य से सिर्फ 1 रन पीछे रह गई.