VIDEO: रियान पराग ने जड़ा 107 मीटर लंबा छक्का, हैरान रह गए जिम्बाब्वे के प्लेयर्स
भारत ने 40 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने 65 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी कराई.
हरारे. भारत और जिम्बाब्वे की टीम रविवार को पांचवें टी-20 मैच में आमने-सामने हुई. भारतीय टीम ने इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ की जगह रियान पराग को प्लेइंग-11 में मौका मिला और रियान पराग ने इस मैच में अच्छी पारी खेली. रियान पराग ने इस मैच में ना सिर्फ संजू सैमसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई, वहीं 107 मीटर लंबा छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया.
भारत की पारी के 10वें ओवर में ब्रैंडन मावुता गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने 107 मीटर लंबा छक्का लगाया. हाफ ट्रैकर गेंद को रियान पराग ने जोरदार प्रहार के साथ पुल किया और गेंद डीप मिड विकेट पर छत पर गई और वहां से टकराकर वापस लौटी. रियान पराग के इस शॉट को देखकर गेंदबाज माबुता सहित कई खिलाड़ी हैरान नजर आए. रियान पराग के सिक्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रियान पराग ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया. भारतीय टीम ने एक समय 40 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, रियान पराग ने संजू सैमसन के साथ 65 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई
भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 168 रन का लक्ष्य
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए. संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा और 45 गेंद में
58 रन (एक चौका, चार छक्के) की पारी खेली. उनके अलावा शिवम दुबे ने 12 गेंद में 26 रन और रियान पराग ने 22 रन का योगदान दिया.
कप्तान शुभमन गिल (13), अभिषेक शर्मा (14) बड़ी पारी नहीं खेल सके. रिंकू सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे.