07 चौके, 06 छक्के...फॉर्म में लौटे रियान पराग, DC के खिलाफ खेली तूफानी पारी, बनाया आईपीएल का बेस्ट स्कोर
रियान पराग ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी. पहले 26 बॉल में उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए थे, मगर इसके बाद अगले 19 बॉल में उन्होंने 58 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया
जयपुर. पिछले सीजन खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहे बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार पारी खेली है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रियान पराग ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने 45 गेंद में नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए.
रियान पराग का आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर आरसीबी के खिलाफ आया था. साल 2022 में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 31 गेंद में 56 रन की पारी खेली थी.
34 गेंद में अर्धशतक, आखिरी ओवर में जड़े 25 रन
जयपुर को गुरुवार को खेले गए मैच में रियान पराग ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी. पहले 26 बॉल में उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए थे, मगर इसके बाद अगले 19 बॉल में उन्होंने 58 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और एनरिख नॉर्खिया के आखिरी ओवर में दो छक्के और तीन चौके के साथ 25 रन ठोक डाले.
रियान पराग ने पहले रविचंद्रन अश्विन और फिर उसके बाद ध्रुव जुरेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. उनकी इस पारी से राजस्थान की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पिछड़ने के बाद वापसी की.
रियान पराग का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर:
84*(45) बनाम डीसी, जयपुर, आज
56*(31) बनाम आरसीबी, पुणे, 2022
50(49) बनाम डीसी, दिल्ली, 2019
आईपीएल में रियान पराग VS दिल्ली कैपिटल्स
आज से पहले: 7 पारियों में 75 रन
आज: 45 गेंदों में 84* रन
रियान पराग की इस पारी से राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए. रियान पराग के अलावा अश्विन ने 19 गेंद में 29 रन और ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में 20 रन बनाए.
आईपीएल 2023 में पराग ने किया था निराश
रियान पराग के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी निराशानजक रहा था. उन्होंने आईपीएल की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 13 की औसत और 118.18 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 78 रन बनाए थे.