IND VS SL: डेब्यू मैच में रियान पराग का कमाल, तीन विकेट लेकर खास क्लब में बनाई जगह
रियान पराग ने नौ ओवर के स्पेल में 54 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका और दुनिथ वेल्लालागे का विकेट हासिल किया.
कोलंबो. भारत और श्रीलंका की टीम बुधवार को तीसरे वनडे मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रियान पराग ने डेब्यू किया. रियान पराग भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले 256वें खिलाड़ी बने. अपने पहले ही मैच में रियान पराग ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और तीन विकेट झटके.
रियान पराग ने अपना पहला शिकार अविष्का फर्नांडो को बनाया. अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस की साझेदारी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी थी. रियान पराग ने 36वें ओवर में अविष्का फर्नांडो को चलता किया. अविष्का फर्नांडो 96 रन की पारी खेलकर एलबीडब्लयू आउट हुए. पराग ने इसके बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया. असलंका (10 रन) भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए. पराग का तीसरा शिकार दुनिथ वेल्लागे बने. वेल्लागे ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, मगर पराग ने दो रन के स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर दिया.
रियान पराग ने नौ ओवर के स्पेल में 54 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
खास क्लब में शामिल हुए रियान पराग
रियान पराग ने डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर खास क्लब में जगह बनाई है. वह वनडे डेब्यू में तीन विकेट लेने वाले भारत के सातवें स्पिनर बन गए हैं.
वनडे डेब्यू में तीन विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स
1976 – बी चंद्रशेखर
1980 – दिलीप दोशी
1997 – नोएल डेविड
2007 – पीयूष चावला
2011 – राहुल शर्मा
2021 – राहुल चाहर
2024 – रियान पराग*
श्रीलंका ने भारत को दिया 249 रन का लक्ष्य
श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए. अविष्का फर्नांडो शतक से चूक गए और 96 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 59 रन की पारी खेली. पाथुम निसंका ने 45 रन का योगदान दिया, वहीं कामिंडु मेंडिस 23 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 249 रन का लक्ष्य रखा है.