हार्दिक पांड्या के 'रॉकस्टार' स्टाइल फोटो देख कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सका टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
इस वर्ष की शुरुआत में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनविक से सगाई करने वाले 26 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने हाल में घोषणा की थी कि वह पिता बनने वाले हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा समय में क्रिकेट की सभी गतिविधियां ठप्प हैं. ऐसे में पांड्या भी अन्य खिलाड़ियों की तरह इस समय अपने घर पर हैं. लॉकडाउन के दौरान हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए हाल में कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की जिसे खूब सराहा गया.
26 वर्षीया हार्दिक ने गुरुवार को अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में हार्दिक नेे हरे रंग का जैकेट पहना हुआ है और चश्मा लगाए हुए हैं. हार्दिक के इस फोटो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. इनमें टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं जिन्होंने अपने कमेंट में ‘रॉकस्टार’ लिखा है.
अब तक 11 टेस्ट और 54 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके पांड्या ने हाल में यह घोषणा की थी कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हार्दिक ने साल की शुरुआत में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनविक से सगाई की थी.