IPL 2024: लाइव मैच में ऋषभ पंत ने उठाया पतंगबाजी का लुत्फ, VIDEO वायरल
IPL 2024 के 43वें मैच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जब मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अरुण जेटली स्टेडियम में पतंग कटकर आ गई. इस दौरान बल्लेबाजी…
IPL 2024 के 43वें मैच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जब मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अरुण जेटली स्टेडियम में पतंग कटकर आ गई. इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने पतंग को उठाया और पंत को थमा दिया. पतंग हाथ मे लेते ही पंत को मस्ती सूझी और उन्होंने पतंग को उड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद अंपायर ने पतंग को लिया और मैदान के बाहर भेजने का काम किया. इस मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये पतंगबाजी की घटना उस समय घटी जब पहले ओवर की चौथी गेंद फेंकी जाने वाली थी कि तभी मैदान में पतंग उड़ते हुए आई जिस पर रोहित की नजर पड़ गई. इसके बाद रोहित ने पतंग को उठाया और पंत के दस्तानों में थमा दिया. यहां पंत ने थोड़ी देर पतंग उड़ाने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने आकर पतंग को अपने हाथों में ले लिया. इस पतंग के चक्कर में थोड़ी देर के लिए मैच रूका रहा. इस बीच दर्शकों ने पंत की पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया.
DC ने खड़ा किया अपना सबसे बड़ा स्कोर
इससे पहले सलामी बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क की 84 रन की तूफानी पारी और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 257 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने पॉवरप्ले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और ओपनिंग साझेदारी में 7.3 ओवर में 114 रन ठोक डाले. मैकगर्क की आतिशी बल्लेबाजी का आलम यह था कि उन्होंने मात्र 27 गेंदों पर 84 रन में 11 चौके और छह छक्के उड़ाए.
पोरेल ने 27 गेंदों पर 36 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। शाई हॉप ने मात्र 17 गेंदों पर पांच छक्के उड़ाते हुए 41 रन ठोके और पारी के 14वें ओवर में 180 के टीम के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने शॉट्स खेलने का क्रम जारी रखते हुए चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. पंत ने 19 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। स्टब्स ने तेज गति से खेलते हुए 25 गेंदों पर 48 रन में 6 चौके और दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल छह गेंदों में एक छक्के के सहारे 11 रन बनाकर नाबाद रहे.