IPL 2024: मैच से पहले रोहित और धवन का हुआ आमना-सामना, फिर कुछ हुआ ऐसा
शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. यही वजह है कि रोहित की धवन से लंबे समय बाद मुलाकाता हुई.
मुल्लांपुर। मेजबानपंजाब किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच IPL 2024 के 33वें मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की शिखर धवन से मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों गर्मजोशी से मिलते नजर आए. दोनों ने पहले एक दूसरे को गले लगाया और फिर डांस करने लगे. रोहित और धवन की इस खास का मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन खेल रहे हैं जबकि शखर धवन चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल रहे. धवन कब तक फिट होंगे, ये अभी फिलहाल साफ नहीं है.
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर मुंबई की पारी का आगाज किया और 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने IPL में 250वां मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले सिर्फ धोनी ने IPL में 250 मैच खेलने का बड़ा कारनामा किया था.
पंजाब ने जीता टॉस
IPL 2024 के 33वें मैच में गुरूवार को पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की कप्तानी संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि शिखर अभी भी ठीक नहीं हुए हैं. राइली रूसो को आज हमारी टीम में शामिल किया गया है. साथ ही तायड़े भी टीम में नहीं हैं.
मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे. हार्दिक ने कहा, “इस टूर्नामेंट के दौरान दो बार ऐसा हुआ कि जब मैच हमारे पाले में था लेकिन हम नहीं जीत पाए. हालांकि ऐसा अक्सर होता रहता है. हम बस यह प्रयास कर रहे हैं कि मैदान पर जाकर अपना 100 फ़ीसदी दिया जाए. आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: राइली रुसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस: इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफ़र्ड, गेराल्ड कोएट्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह