जल्दी तो बॉल मंगाओ यार, नहीं तो... राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा की नाराजगी का ऑडियो हुआ वायरल
Rohit Sharma Audio Viral: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की पारी के 67वें ओवर में चौका लगने के बाद गेंद को बाउंड्री से लाने में हो रही देरी पर जताई नाराजगी.
राजकोट. भारत और इंग्लैंड की टीम राजकोट में तीसरे टेस्ट में आमने-सामने है. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की लीड 322 रन की हो चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा बॉल लाने में हो रही देरी पर नाराज नजर आए. रोहित शर्मा की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड की पहली पारी के 68वें ओवर में टॉम हॉर्टले ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौका लगाया. इस गेंद को सीमा रेखा से लाने में फील्डर ने अतिरिक्त समय लगाया, जिससे रोहित शर्मा नाराज नजर आए. रोहित शर्मा ने कहा- जल्दी तो मंगाओ बॉल यार, हम लोग तीन ओवर पीछे हैं, अगर ये लोग ऑल आउट हो गए ना तो हमलोग को वो (पेनल्टी) लगेगा. रोहित शर्मा की स्टंप माइक पर आवाज आई और देखते ही देखते रोहित शर्मा का ऑडियो तेजी से वायरल हो गया.
भारत ने इंग्लैंड को 319 रन पर किया ढेर
भारतीय टीम ने खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रन पर ढेर कर दिया. बेन डकेट 153 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 41 रन की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली.
भारत की दूसरी पारी में शानदार शुरुआत
पहली पारी में 126 रन की लीड लेने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (19) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच 155 रन की साझेदारी से टीम इंडिया ने वापसी की. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा और 104 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. रजत पाटीदार खाता नहीं खोल सके. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 196 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 03 रन बनाकर नाबाद हैं.