DC के खिलाफ सिर्फ 08 रन की पारी, मगर रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में निराश किया और सिर्फ 08 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ 10 रन से जीत हासिल की

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 27, 2024 10:52 PM IST

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हुई. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से मात दी. दिल्ली कैपिटल्स के 257 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 247 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के ओपनर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ आठ रन की पारी खेली, मगर इस पारी से उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने मुंबई के सामने जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई के लिए पारी का आगाज करने उतरे रोहित शर्मा ने निराश किया और सिर्फ 08 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर साई होप को कैच थमा बैठे. हालांकि रोहित ने इस इनिंग से कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

Powered By 

रोहित ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा ने 35 मैच में 1034 रन बना लिए हैं और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 28 मैच में 1030 रन बनाए हैं.

23 मैच में 858 रन के साथ अजिंक्य रहाणे दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रॉबिन उथप्पा (740 रन) चौथे और एमएस धोनी (709 रन) पांचवें नंबर पर हैं.

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में नौ मैच में 38.88 और 160.30 की औसत से 311 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम इस सीजन एक शतक भी है जो उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बनाया था.