IND VS SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इयॉन मॉर्गन का रिकॉर्ड ध्वस्त

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने सिर्फ 33 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 2, 2024 7:36 PM IST

कोलंबो. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीन छक्का लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन छक्के लगाते ही बतौर कप्तान इयॉन मॉर्गन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इयॉन मॉर्गन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 233 छक्के थे, अब रोहित शर्मा के नाम 234 छक्के हो गए हैं. उन्होंने इयॉन मॉर्गन के 233 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Powered By 

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 234

इयॉन मॉर्गन- 233

एमएस धोनी- 211

रिकी पोटिंग- 171

ब्रैंडन मैकुलम- 170

विराट कोहली- 138

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. टी-20 में उनका 32वां अर्धशतक है. रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 58 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित दुनिथ वेल्लागे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.