This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS SL: सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस
पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 58 रन और दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, तीसरे वनडे मैच में रोहित का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 06, 2024, 09:03 PM (IST)
Edited: Aug 06, 2024, 09:06 PM (IST)

कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है. इस मैच से ठीक एक दिन पहले ऐसी खबर आई है, जिससे टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे वनडे मैच में खेलने पर सस्पेंस है.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले मंगलवार को टीम इंडिया ने अभ्यास किया, मगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए. रोहित शर्मा को दूसरे वनडे मैच में दाहिनी जांघ में कुछ तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से मैच के दौरान फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था. रोहित शर्मा ने मंगलवार को बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग के अभ्यास में भाग नहीं लेने का फैसला किया, अगर टीम प्रबंधन ने उन्हें तीसरे मैच के लिए आराम देने का फैसला किया तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रुप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Rohit Sharma didn’t batted at all today – No batting no bowling – no fielding drills –
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) August 6, 2024
In last game over 12.5 attended by team physio while batting – There is some discomfort on that right thigh
Today’s rest looks like precautionary #RohitSharma𓃵 @RevSportzGlobal pic.twitter.com/iyN6Mu24rI
ऋषभ पंत या रियान पराग को मिल सकता है मौका
अगर रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत या रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. शुभमन गिल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
Rohit Sharma is doubtful for the upcoming third ODI against Sri Lanka.He could miss the game due to a thigh injury. pic.twitter.com/jkJRMLq01d
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) August 6, 2024TRENDING NOW
टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
अगर रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के दोनों मैच में अर्धशतक लगाया था. पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 58 रन और दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. रोहित ने दोनों वनडे मैच में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है, उनका नहीं खेलना टीम की टेंशन बढ़ाएगा.