×

IND VS SL: सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 58 रन और दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, तीसरे वनडे मैच में रोहित का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 06, 2024, 09:03 PM (IST)
Edited: Aug 06, 2024, 09:06 PM (IST)

कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है. इस मैच से ठीक एक दिन पहले ऐसी खबर आई है, जिससे टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे वनडे मैच में खेलने पर सस्पेंस है.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले मंगलवार को टीम इंडिया ने अभ्यास किया, मगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए. रोहित शर्मा को दूसरे वनडे मैच में दाहिनी जांघ में कुछ तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से मैच के दौरान फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था. रोहित शर्मा ने मंगलवार को बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग के अभ्यास में भाग नहीं लेने का फैसला किया, अगर टीम प्रबंधन ने उन्हें तीसरे मैच के लिए आराम देने का फैसला किया तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रुप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ऋषभ पंत या रियान पराग को मिल सकता है मौका

अगर रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत या रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. शुभमन गिल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका

अगर रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के दोनों मैच में अर्धशतक लगाया था. पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 58 रन और दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. रोहित ने दोनों वनडे मैच में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है, उनका नहीं खेलना टीम की टेंशन बढ़ाएगा.