रोहित शर्मा को वानखेड़े में मिला खास सम्मान, बीसीसीआई अध्यक्ष ने किया सम्मानित

Rohit Sharma felicitated: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रोहित शर्मा को खास सम्मान दिया गया. रोहित शर्मा को बीसीसीआई की तरफ से यह सम्मान दिया गया. दरअसल रोहित शर्मा ने आईपीएल…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 17, 2025 8:38 PM IST

Rohit Sharma felicitated: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रोहित शर्मा को खास सम्मान दिया गया. रोहित शर्मा को बीसीसीआई की तरफ से यह सम्मान दिया गया.

दरअसल रोहित शर्मा ने आईपीएल में 18 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास उपलब्धि के लिए बीसीसीआई की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने रोहित शर्मा को मोमेंटो प्रदान किया.

Powered By 

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जीते पांच खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. रोहित शर्मा के अलावा एमएस धोनी ही एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं.

अब इस लीग का चेहरा बनेंगे रोहित शर्मा, कई बड़े भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

आईपीएल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

37 साल के रोहित शर्मा ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है. उन्होंने आईपीएल के 262 मैच की 257 इनिंग में 5095 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में दो शतक और 43 अर्धशतक है.

आईपीएल 2025 में रोहित का बल्ला खामोश

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस सीजन रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक बड़ी पारी नहीं आई है. रोहित ने पांच पारियों में 11.20 के औसत और 136.59 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 56 रन बनाए हैं.