WATCH: टेस्ट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर उतरे रोहित, नेट्स में जमकर बोला बल्ला

टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के ऐलान के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 14, 2025 8:49 PM IST

Rohit Sharma Practice After Retirement: भारतीय टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच अचानक सबको चौंकाते हुए टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. रोहित ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट को छोड़ने का फैसला किया है. रोहित के इस फैसले ने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया है.

अब टेस्ट को अलविदा कहने के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर नजर आए. आईपीएल 2025 के रिस्टार्ट होने से पहले हिटमैन मुंबई इंडियंस के खेमे के साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद यह पहली बार है जब रोहित शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

Powered By 

रोहित ने लगाए शानदार शॉट्स

मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सीजन के दोबारा शुरू होने से पहले मैदान पर फिर से तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में रोहित शर्मा भी नजर आए. रोहित प्रैक्टिस के दौरान आक्रमक रुख में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. टेस्ट को अलविदा कहने के बाद रोहित शर्मा का यह पहला प्रैक्टिस सेशन था. रोहित के अलावा तिलक वर्मा, कर्ण शर्मा, अश्विनी कुमार जैसे कई खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए.

रोहित शर्मा के फैंस को मुंबई इंडियंस का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस अब जल्द से जल्द अपने चहेते हिटमैन को मैदान पर बल्ले से धमाका करते हुए देखना चाहते हैं. रोहित आईपीएल में शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि टेस्ट को छोड़ने के बाद अब हिटमैन बल्लेबाजी में और भी खतरनाक हो जाएंगे और रनों का अंबार लगा देंगे.

वनडे खेलते रहेंगे रोहित शर्मा

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट के पहले ही टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था. अब वह सफेद जर्सी में भी नजर आएंगे. हालांकि अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा अभी भी भारत के लिए वनडे में अपना जलवा दिखाते रहेंगे. रोहित ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है वह इस फॉर्मेट में भारतीय जर्सी में रनों का अंबार लगाना जारी रखेंगे.