PBKS vs MI: जिस गेंद पर जड़ना चाहिए था छक्का उसपर आउट हुए रोहित, विकेट लेकर छाती पीटने लगा बॉलर
रोहित शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ बहुत साधारन गेंद पर आउट हुए. उनका विकेट लेकर पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने खास अंदाज में जश्न मनाया.
Rohit Sharma Wicket: आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जा रहा है. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हालांकि ज्यादा अच्छी नहीं रही और पिछले मैच में बल्ले से तूफान मचाने वाले रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए.
रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट हुए वह चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, आमतौर पर रोहित इस तरह की गेंद पर लंबा छक्का जड़ते हैं लेकिन आज वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए और सस्ते में आउट हो गए.
स्टोयनिस ने लिया रोहित शर्मा का विकेट
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की पारी के तीसरे ओवर में आउट हुए. पंजाब किंग्स के लिए यह ओवर मार्कस स्टोयनिस लेकर आए थे. इस ओवर की शुरुआत रोहित ने शानदार चौके के साथ की थी. पहले शॉट के बाद ऐसा लगा कि हिटमैन इस ओवर को बड़ा बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मार्कस स्टोयनिस ने दूसरी गेंद शॉर्ट डाली. आमतौर पर रोहित शर्मा गेंद पर कड़क पुल शॉट लगाते हैं लेकिन इस बार रोहित ऐसा नहीं कर सके. हिटमैन शॉर्ट गेंद को अच्छी तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद भी उनके बल्ले का नीचला किनार लेकर बाउंड्री लाइन के पास खड़े विजय कुमार वैशाक के हाथ में चली गई.
छाती पीटकर स्टोयनिस ने मनाया जश्न
रोहित शर्मा का विकेट लेकर मानो मार्कस स्टोयनिस खुशी से पागल हो गए. उन्हें पता था कि क्वालीफायर 2 में हिटमैन का विकेट कितना महत्वपूर्ण था. ऐसे में इस बार मार्कस स्टोयनिस ने अलग अंदाज में जश्न मनाया. रोहित का विकेट लेकर स्टोयनिस अपनी छाती पीटने लगे और काफी जोश में जश्न मनाया. आपको बता दें कि रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे थे हालांकि आज वह अपने फॉर्म को बनाकर नहीं रख पाए और 7 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.