सिर्फ 70 फीसदी फिट हैं रोहित शर्मा, इसलिए नहीं हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन: सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने बताया कि रोहित शर्मा अभी कितने फिट हैं और क्यों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों के लिए उनका चयन नहीं हुआ.
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस और ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour to Australia) पर सीमित ओवरों की टीम में उनका चयन न होने पर अब भी कई सवाल खड़े हैं. 27 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट से बाहर रखा गया है. रोहित शर्मा कितने फिट हैं इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सफाई दी है.
गांगुली ने कहा कि रोहित अभी 100 फीसदी फिट नहीं हैं और वह सिर्फ 70 फीसदी फिटनेस के साथ ही आईपीएल के अंतिम 3 मैचों में खेले हैं. क्रिकेट वेबसाइट क्रिक इन्फो में छपी एक खबर के मुताबिक गांगुली ने ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 फॉर्मेट से बाहर रखा गया है.
गांगुली से सवाल पूछा गया था कि (रोहित) शर्मा अपनी फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे थे, जबकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवरों के फॉर्मेट से फिटनेस का हवाला देते हुए बाहर रखा गया है. इसके जवाब में गांगुली ने कहा, ‘आप रोहित से ही इसका जवाब क्यों नहीं पूछते? फिटनेस के चलते ही उन्हें वनडे और टी20 फॉर्मे से बाहर रखा गया है, जबकि टेस्ट टीम में उन्हें जगह दी गई है.’
बोर्ड अध्यक्ष ने इस इंटरव्यू में बताया, ‘रोहित इस समय चोटिल हैं और अभी 70 फीसदी ही फिट हैं. अन्यथा हम उनके जैसे खिलाड़ी को हम बाहर क्यों रखेंगे? वह नेशनल टीम (सीमित ओवर फॉर्मेट में) उपकप्तान हैं. हमें उनका आकलना करना था. हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह चोट से उबर जाएं और फिर टीम इंडिया में शामिल हों. यह बीसीसीआई का कर्तव्य है कि उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैदान पर आए. अगर वह सही होते हैं तो वह खेलेंगे.’
बता दें रोहित शर्मा को 18 अक्टूबर को किंग्स XI पंजाब (KXIP) के खिलाफ मैच के दौरान हैम्स्ट्रिंग इंजरी हो गई थी. इसके बाद वह अगले 4 मैचों तक मुंबई के लिए नहीं खेले थे. हालांकि वह मुंबई के लिए अंतिम 3 मैचों में खेलते दिखाई दिए और उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल का 5वां खिताब दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई.