रोहित शर्मा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का राज़ बताया

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 18, 2016 5:05 PM IST
रोहित शर्मा © Getty Images
रोहित शर्मा © Getty Images

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में आज जिस मुकाम पर हैं जहां उन्हें अगर सबसे सफलतम खिलाड़ी ना कहा जाए तो  सफलतम खिलाड़ियों में  से एक जरूर कहा जा सकता है। पिछले कुछ समय में उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में  शानदार प्रदर्शन किया है और उनके अनुसार यह प्रक्रिया इतनी आसान नहीं रही। उन्होंने ये भी बताया कि  उनका विकास उनके कठिन परिश्रण का परिणाम है नाकि कि स्वतः  हो गया है। उन्होंने बतौर ओपनर मैच  की पहली गेंद का सामना करने के रोमांच के बारे में बात करते हुए बताया। साथ ही उन्होंने इसके साथ कई अन्य बातों का भी खुलासा किया। ये भी पढ़ें: अश्विन- नेहरा से गेंदबाजी की शुरुआत करवाना कितना तर्कसंगत?

रोहित ने अपनी पारी को तेजी देते हुए एक बढ़िया पारी के रूप में परिवर्तित करनी  की लगन के बारे में बातचीत करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “यह मेरे अंदर स्वभाविक रूप से नहीं आया बल्कि इसके लिए मुझे  कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुझे लगता है खूब सारी क्रिकेट खेलने के बाद  मैं अपनी पुरानी गलतियों से सीख ले रहा हूं और जैसे ही मैं आगे जाता हूं तो उन्हें सुधारने की कोशिश करता हूं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव ने मुझे सिखाया है कि किस तरह से तरह वहां जाकर मैच जीतने के लिए शतक बनाया जाए और बड़ी साझेदारी निभाई जाए।”

Powered By 

रोहित मानते हैं कि भले ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरे में टीम इंडिया को जीत ना मिली हो, लेकिन ये दौरे बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं।  रोहित ने कहा, “ये बहुत कठिन दौरे थे। अब, अगर आप इन दौरों  के परिणामों को एक किनारे रख दें तो वहां पर बहुत कुछ रहा जिसे हमारे बल्लेबाजों ने सीखा। इस अनुभव ने हमें मजबूत बनाया है।” इस दौरान रोहित ने रवि शास्त्री और संजय बांगर और अन्य लोग जो टीम के साथ जुड़े रहे उनके योगदान की भी तारीफ की।